उत्तराखंड में भी कोरोना के बढ़ते केसो को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क
Health department alerted about the increasing cases of corona in Uttarakhand
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता- हल्द्वानी- राज्य में एक बार फिर कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लिहाजा नैनीताल जिले में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी का कहना है कि आईसीएमआर और निदेशालय द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर बुखार, जुखाम, सांस के वाले मरीजों के कोविड-19 के टेस्ट कराए जा रहे हैं।
देहरादून: अचानक अपने माता-पिता को अम्मी-अब्बू कहकर बुलाने लगा 7 वर्ष का बच्चा, डीएम तक पहुंची शिकायत
साथ ही कांटेक्ट रेसिंग पर भी ध्यान दिया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह से राज्य में कोविड-19 के मामले में एकाएक इजाफा हुआ है।
लिहाजा केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक स्वास्थ्य महकमा काम कर रहा है साथ ही अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया गया है।