COVID -19UTTARAKHAND

उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या पहुंची 58,एम्स में हुई मृत्यु की वजह कोरोना नहीं

शुक्रवार को मिली 409 में से  408 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव

राज्य में कोरोना के 64.91 फीसदी मरीज ठीक हो गए 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को लैब्स से 409 में से 408 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें सभी नैगेटिव हैं। लेकिन देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुई रिपोर्ट में ऋषिकेश एम्स की एक इंटर्न में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो गई है। जिसमें से एक महिला मरीज की मौत शुक्रवार को ब्रेन हैमरेज के कारण हो चुकी है। जबकि सुखद खबर यह है कि राज्य में कोरोना के 57 में से 37 (64.91 फीसदी) रोगी ठीक हो गए हैं।
उत्तराखंड में अभी तक जांचें गए सैंपलों में मात्र 0.86 फीसदी ही पॉजीटिव पाए गए। वहीं एम्स ऋषिकेश में एक रोगी की मृत्यु के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि महिला रोगी की मृत्यु कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हुई। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का एक और मरीज ठीक हुआ है।
शुक्रवार को एम्स प्रशासन की ओर से बताया  गया कि 23 वर्षीय संक्रमित इंटर्न 16 अप्रैल से इमरजेंसी वार्ड में काम कर रही थी। जबकि वह बीते 28 दिनों से वह ऋषिकेश से बाहर नहीं गई थी। एम्स प्रशासन के अनुसार इंटर्न किसी दूसरे मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है। एम्स प्रशासन ने बताया कि 28 अप्रैल को इंटर्न में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। जिसके बाद से ही वह होम क्वारंटीन किया गया था। शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवाएं के इंटीग्रेटेड डिजिज सर्विलांस प्रोग्राम के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 6533 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई है। राज्य में 15483 लोग होम क्वारान्टाइन तथा 2307 लोग फैसिलिटी क्वारान्टाइन हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »