बता दे की उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लगातार दुरुस्त करनें में लगे हुए हैं। योगी सरकार इसके लिए प्रदेशभर में आवश्यकतानुसार जहां नए चिकित्सालय खोले जा रहे और ,जरूरी चिकित्सा उपकरण लगाए जा रहे हैं। और आज सीएम योगी, गोरखपुर में पहले हेल्थ एटीएम का शुभारंभ करेंगे।
तो यह हेल्थ एटीएम चरगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जा रहा है। तो इस अवसर पर मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। और हेल्थ एटीएम की स्थापना के साथ ही यह जिले का पहला हेल्थ एटीएम होगा।
बता दे की हेल्थ एटीएम के माध्यम से एक नमूने से मरीज की 59 जांचें हो सकेंगी। तो इस दौरान गंभीर बीमारियों का पता लगाया जा सकता है। तो शुरुआती चरण में जिले को 10 मशीनें आवंटित की गई हैं।तो जिनमे से 5 मिल गई हैं। सीएचसी चरगांवा में जिले के पहले हेल्थ एटीएम का लोकार्पण बुधवार को सीएम योगी के हाथों होगा।
मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं
हेल्थ एटीएम के जरिये शरीर की स्क्रीनिंग होगी।इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच हो सकती है ।
तो इसमें पैथोलॉजी टेस्ट भी हो सकेंगे। जिसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी हो सकेगी. सरदारनगर, जंगल कौड़िया, उरुवा और कौड़ीराम के स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे.