NANITALUttarakhand

हाईकोर्ट ने बालकृष्ण को नेपाल जाने की अनुमति दी

balkrishnaनैनीताल। हाईकोर्ट ने पतंजलि योगपीठ के महामंत्री और योगगुरू बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को 30 नवम्बर तक नेपाल जाने की अनुमति प्रदान कर दी है। आचार्य बालकृष्ण को पहली दिसंबर को हर हाल में विदेश से वापस आकर देहरादून में न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश होना होगा।

न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकल पीठ के समक्ष आचार्य बालकृष्ण की याचिका पर सुनवाई हुई। उल्लेखनीय है कि फर्जी डिग्री मामले में हाई कोर्ट ने सीबीआई के आग्रह पर बालकृष्ण का पासपोर्ट रजिस्ट्रार जनरल के दफ्तर में जमा किया था। जिसे रिलीज करने को लेकर याचिका दायर की गई। सीबीआई की ओर से इसका विरोध किया गया।

बालकृष्ण ने याचिका में कहा था कि उन्हें योग तथा जड़ी बूटी निर्मित उत्पादों के प्रचार प्रसार को विदेश जाना पड़ता है। केंद्र की पिछली सरकार के कार्यकाल में बालकृष्ण पर फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »