वरिष्ट कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) के पुत्र वीरेंद्र रावत को प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. खटीमा (Khatima) में विरेन्द्र रावत को कांग्रेस संगठन में अहम पद मिलने पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. खटीमा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वीरेंद्र रावत के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर उनके आवास पर उनका माल्यार्पण और मिष्ठान वितरण कर हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी का इजहार भी किया.
हरीश रावत द्वारा पुत्र को टिकट न दिए जाने की पीड़ा जाहिर करने पर वीरेंद्र रावत ने कहा कि उन्होंने खानपुर विधानसभा से पूर्व विधायक रहे कुंवर चैम्पियन के खिलाफ तैयारी की थी. चैम्पियन ने उत्तराखंण्ड को गाली देने का काम किया है.
वीरेंद्र रावत ने कहा, यदि उन्हें टिकट मिलता तो वे 45,000 वोटों से यह सीट जीतकर कांग्रेस की झोली में डालते. हालाकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनके संगठन के प्रति किए कामों को देखते हुए आगे कांग्रेस संगठन उन्हें जरूर टिकट देने का काम करेंगी. वीरेंद्र रावत ने 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 50 प्लस होने का भी दावा किया.