UTTARAKHAND
हल्द्वानी में हरीश रावत शादी समारोह में टिक्की सेंकते हुए दिखाई दिए.
हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों खास अंदाज में नजर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद हरीश रावत फुर्सत के पल लोगों के बीच मना रहे हैं. हरीश रावत कभी जलेबी तलते तो कभी चाय, बन मक्खन बनाते दिखाई दे रहे हैं. इस बार फिर उनका नया अंदाज देखने को मिला है, हल्द्वानी में हरीश रावत शादी समारोह में टिक्की सेंकते हुए दिखाई दिए.
गौर हो कि बीते दिनों लालकुआं में चुनाव प्रचार के दौरान हरीश रावत एक कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं के साथ खेलते नजर आए थे. वहीं हल्द्वानी से कांग्रेस उम्मीदवार सुमित हृदयेश के लिए वोट मांगते समय हरीश रावत जलेबी तलते हुए भी दिखे थे. बीते रोज हरीश रावत लोगों का हालचाल जानने और वोटिंग का मिजाज समझने हल्द्वानी बाजार पहुंचे.
जहां हरदा एक चाय की दुकान पर रुके और चाय और बन मक्खन का स्वाद लिया. इतना ही नहीं उन्होंने बन में मक्खन लगाकर लोगों को भी खिलाया. वहीं, हल्द्वानी भ्रमण के दौरान एक दुकान में पिछौड़ा की कीमतों की जानकारी भी ली. हल्द्वानी में ही एक शादी समारोह के महिला संगीत कार्यक्रम में हरीश रावत टिक्की के स्टॉल पर पहुंच गए. यहां हरीश रावत खुद टिक्की सेंककर लोगों को परोसने लगे. साथ ही टिक्की ले लो की आवाज लगाते नजर आए. इस दौरान लोग हरीश रावत को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए.