31 मार्च को अंतरजनपदीय परिवहन वापसी वाले निर्णय पर बोले, मैं सीएम के साथ खड़ा हूं
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, हमें मुख्यमंत्री को सपोर्ट करना चाहिए, उनका आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हमारे क्षेत्रीय कमांडर हैं। हमें मुख्यमंत्री के निर्णय को सपोर्ट करना चाहिये और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने 31 मार्च को अंतरजनपदीय परिवहन की अनुमति वापस लेने संबंधी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्णय पर ट्वीट किया कि सोशल मीडिया पर 31 मार्च को उत्तराखंड में अंतर जिला आवागमन की अनुमति देने संबंधी राज्य सरकार के निर्णय को बदलने की बहुत आलोचनाएं हो रही हैं, लेकिन मैं मुख्यमंत्री के साथ खड़ा हूं।
#कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे क्षेत्रीय कमांडर हैं, स्थितियों को देखकर कभी एक रणनीति बनानी पड़ती है और जब स्थिति बदलती है, तो दूसरी रणनीति बनानी पड़ती है। इसलिये जो माननीय मुख्यमंत्री जी का निर्णय है, हम सबको उसको सपोर्ट करना चाहिये और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहिये,
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 30, 2020