UTTARAKHAND

हरीश रावत ने पैसे लेकर टिकट बांटे टिकट-रंजीत रावत

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर कांग्रेस में एक बार फिर सिर फुटवल शुरू हो गया है जहां पहले प्रीतम सिंह और हरीश रावत के बीच आरोप प्रत्यारोप चल रहे थे वहीं अब रंजीत रावत भी इस आरोप प्रत्यारोप के दौर में बीच में कूद पड़े हैं
हरीश रावत पर बहुत बड़ा आरोप लगाते हुए रंजीत रावत ने साफ तौर पर कहा कि हरीश रावत ने पैसे लेकर टिकट बांटे टिकट नहीं मिलने पर लोग अब हरीश रावत को तलाश रहे हैं कुछ लोग उन लोगों के पैसे हरीश रावत के मैनेजर उन्हें वापस कर दिए लेकिन कुछ अभी भी पैसे मांगते हुए नजर आ रहे हैं
वही रंजीत रावत ने सीधे तौर पर हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि नए नेताओं को हरीश रावत ऐसे अफीम चटा देते हैं मोह पाश से बाहर ही नहीं निकल पाते उनके अनुसार हरीश रावत के सम्मोहन से निकलने में मुझे लग गए 36 साल
वही रंजीत रावत ने सीधे तौर पर हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि हरीश रावत कांग्रेस की हार के सबसे बड़े जिम्मेदार हैं वहीं उन्होंने साफ तौर पर हरीश रावत के उस बयान पर जवाब दिया कि 2017 में हरीश रावत  रामनगर से चुनाव लड़ना चाहते थे उनके अनुसार ऐसा कतई नहीं है हरीश रावत ने मुझे कहा था कि साल्ट में तुमने इतना काम किया लेकिन सल्ट की जनता ने तुम्हें हरा दिया ऐसे में अब रामनगर से चुनाव लड़ो
वही रंजीत रावत ने सीधे तौर पर कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों और तमाम नेताओं के दबाव में मैंने इस बार गलती कर दी है क्योंकि रामनगर से ही मेरी पिछले 6 साल से तैयारी थी और सल्ट से मैं पिछले 6 साल से तैयारी नहीं कर रहा था जिसके चलते हार का मुंह देखना पड़ा उनके अनुसार 2022 के चुनाव में मुझे रामनगर से कहीं और भेजा जा रहा था तो मैंने सीधे तौर पर इसलिए मना कर दिया था क्योंकि मैं फुटबॉल नहीं हूं जो मुझे इधर से उधर भेजते रहेंगे जो मुझे बर्दाश्त नहीं था
https://youtu.be/BS02oHrSXsM

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »