देवभूमि मीडिया ब्यूरो । हरीश रावत ने ट्वीट कर वर्तमान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत पर तंज कसते हुए लिखा हिप-हिप हुर्रे #बंशीधर_भगत जी, आपने फिर से मंत्री पद की शपथ लेते ही बयान ठोक डाला कि हम 10 मुख्यमंत्री बनाएं, 3 बनाएं, एक बनाएं, यह हमारा मामला है, इससे किसी को क्या लेना देना! और मैं कहता हूंँ 3 और 10 ही क्यों, 56 आपकी संख्या है, एक-एक बार सबको मुख्यमंत्री पद से नवाज दीजिए, बहुत सारी आत्माएं तृप्त हो जाएंगी, आप स्वयं भी तृप्त हो जाएंगे।
#uttarakhand #Pushkar Singh Dhami# Bansidhar Bhagat BJP Uttarakhand