POLITICS
हरकी पैड़ी पर गंगा की धाराः सियासत में हरीश रावत से पीछे नहीं हैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत

सरकार ”हरकी पैड़ी” को स्कैप चैनल बताने वाला शासनादेश करने जा रही है निरस्त !
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सियासी दांव का उन्हीं के अंदाज में जवाब देने की तैयारी में सरकार
हरकी पैड़ी का महत्व भी बना रहेगा और ध्वस्तीकरण की सीमा में भी नहीं आएंगे कई भवन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सीएम हरीश रावत का सरकार पर पलटवार
‘‘हर की पैड़ी” पर गंगा को स्कैप चैनल के मुद्दे पर खुद पर सवाल उठने पर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर पलटवार किया है। हरदा ने कहा कि, मेरे फैसले पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। लेकिन, पिछले साढ़े तीन साल से तो प्रदेश में भाजपा ही सरकार है। ऐसे में मां गंगा को लेकर सरकार का अब क्या प्रायश्चित होगा ?उन्होंने कहा बिल्डरों को साढे तीन साल तक फायदा पहुंचाने के लिए तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
हालांकि स्कैप चैनल के आदेश को अपनी गलती मानते हुए पूर्व सीएम ने इसे निरस्त करने की पैरवी की है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरदा के इस बयान को उनका प्रायश्चित बताया था। वहीं हरदा ने भाजपा अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को तो खुद प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।