विधायक हरीश धामी ने जाना मुनस्यारी तहसील के आपदा प्रभावितों का हाल
धारचूला : विधायक हरीश धामी ने मुनस्यारी तहसील के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर आपदा प्रभावितों का हाल जाना। उन्होंने जिले में हुई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है।
बुधवार को विधायक ने मुनस्यारी तहसील के हरकोट, मटेना, मालोपाती, चौना और भदेली गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि गांवों को जाने के लिए पैदल रास्ते जमींदोज हो चुके हैं। छोटी नदी-नालों को पार करने के लिए बनाए गए पुल ध्वस्त हो चुके हैं। लोगों की उपजाऊ भूमि पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। आय के साधन पालतू जानवरों को जंगलों में छोड़ दिया गया है।
उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि आपदा क्षेत्रों में सरकार और प्रशासन की ओर से धरातल में किसी प्रकार के काम नहीं किए गए हैं। गांवों के लिए पहुंचाया जाने वाला खाद्यान्न रास्ता नहीं होने के कारण सड़क पर ही सड़ रहा है। लोगों की खेती पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। उन्होंने सरकार से त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है।