HARIDWARUTTARAKHAND

टैक्स बढ़ाने की तैयारी मे हरिद्वार नगर निगम,तो जानिए पूरी खबर………

 बता दे की हरिद्वार नगर निगम आवासीय और व्यवसायिक भवनों पर टैक्स बढ़ोतरी की प्रक्रिया नगर निगम के टैक्स अनुभाग में शुरू हो चुकी है।टैक्स में अधिकतम पांच फीसदी तक आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों के टैक्स में वृद्धि होने की संभावना है। तो कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण 2019 से आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों के टैक्स में वृद्धि नहीं की गयी थी।

वही अब हरिद्वार नगर निगम के टैक्स अनुभाग ने टैक्स वृद्धि को लेकर कार्य योजना  शुरू कर दी है।और नगर निगम क्षेत्र के 28000 आवासीय और छह हजार व्यवसायिक भवनों पर टैक्स वृद्धि की तैयारी है। तो नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के अतिरिक्त सभी के हस्ताक्षर भी हो चुके हैं।और दयानंद सरस्वती ने बताया कि टैक्स बढ़ोतरी का प्रस्ताव निगम की आगामी बैठक में रखा जाएगा।

इस प्रकार बढ़ाया जाएगा टैक्स ।

 नगर निगम क्षेत्र के करीब 34 हजार भवनों पर टैक्स बढ़ोतरी के लिए जारी शासनादेश के अनुसार सर्किल रेट का 0.1 से 1 फीसदी तक की अधिकतम बढ़ोतरी की जाने के निर्देश हैं। तो तय नियमों के अनुसार किसी भी भवन का टैक्स पूर्व निर्धारित टैक्स से अधिकतम पांच फीसदी ही वृद्धि किया जा सकेगा।

 नगर निगम आय में होगी डेढ़ करोड़ की वृद्धि।
नगर निगम अभी तक आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों से सलाना करीब साढ़े सात करोड़ की टैक्स वसूली करता है।  तो अब नगर निगम के खाते में सलाना करीब नौ करोड़ का टैक्स आने की उम्मीद है।

14 हजार भवनों का हो चुका है सर्वे।
आठ वार्ड ऐसे हैं जो हाल ही में नगर निगम में जोड़े गए हैं। नगर निगम आवासीय एवं व्यवसायिक करीब 14 हजार भवनों का सर्वे भी कर लिया है। तो सर्वे के आधार पर नगर निगम टैक्स अनुभाग इन नए क्षेत्रों पर भविष्य में टैक्स लगाने की प्रक्रिया को शुरू करेगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »