POLITICS
हरदा का किशोर पर पलटवार : दूसरों के लिए स्थान बनाते रहे हैं, हक कल्मी नहीं करते
पूर्व विधायक मयूख महर को बताया सर्वोत्तम उम्मीदवार
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मानव बम फट पड़ेगा कुछ भी हरकत की तो …..
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व विधायकों की खरीद-फरोख्त के स्टिंग मामले में फिर टिप्पणी की। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि कि सीबीआइ के नैनीताल हाईकोर्ट में अरजेंसी एप्लिकेशन फाइल करने को लेकर उन्होंने त्वरित टिप्पणी करते हुए त्रिवेंद्र सरकार में मानव बम का उल्लेख किया था। बम तो डिटेक्ट हो चुका है। सीबीआइ कुछ और मानव बमों से परिचित है। दलबदल के पूरे प्रकरण में वह महज इत्तफाकन उलझ गए, वास्तविक किरदार तो अभी बाहर हैं। वह जानते हैं कि कुछ भी हरकत की तो मानव बम फट पड़ेगा।