हरबंश कपूर बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
देहरादून । वरिष्ठ भाजपा विधायक हरबंश कपूर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने आज सायं राजभवन में विधानसभा के नवनिर्वाचित वरिष्ठ सदस्य हरवंश कपूर को प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी मौजूद रहे।
इससे पहले, 2002 में भी उन्होंने प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी निभाई थी। कपूर उन स्थितियों में प्रोटेम स्पीकर बन रहे हैं, जबकि यह साफ नहीं हो पाया है कि प्रचंड बहुमत से आई बीजेपी सरकार में उनकी अब क्या भूमिका होगी। क्या वह मंत्री बनेंगे या फिर उन्हें दोबारा स्पीकर बनाया जाएगा, ये कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब अभी नहीं मिल पाए हैं।
वैसे, यह उत्तराखंड का इतिहास रहा है, कि जो भी प्रोटेम स्पीकर बना, वह आज तक स्पीकर नहीं बना। हालांकि प्रोटेम स्पीकर के स्पीकर बनने में कोई विधायी अड़चन नहीं वर्ष 2000 में अंतरिम सरकार के गठन के दौरान काजी मोईदुदभनीन को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था। बाद में प्रकाश पंत स्पीकर चुने गए थे। इसी तरह, 2002 में हरबंस कपूर प्रोटेम स्पीकर बने थे। बाद में यशपाल आर्य को स्पीकर बनाया गया था। 2007 में बीजेपी सरकार बनने के बाद मातबर सिंह कंडारी को प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी दी गई।
इसी पार्टी के हरबंस कपूर फिर स्पीकर बने। ठीक ऐसी ही स्थिति 2012 में दिखाई दी, जबकि कांग्रेस के एक ही एक नेता को प्रोटेम बनाया गया और दूसरे को स्पीकर। डा शैलेंद्र मोहन सिंघल ने नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर बतौर शपथ दिलाई थी, जबकि बाद में गोविंद सिंह कुंजवाल स्पीकर बनाए गए थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री और स्पीकर हरबंस कपूर का कहना है कि उन्हें बीजेपी नेतृत्व जो भी भूमिका देगा, उसे वह स्वीकार करेंगे।