UTTARAKHAND

देखें वीडियोः मंत्री हरक सिंह रावत बहा रहे हैं खेतीबाड़ी में पसीना

जब कबीना मंत्री ने बताई अपनी दिनचर्या 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। उत्तराखंड के श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत इन दिनों अपने पैतृक गांव गहड़ में हैं। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह वक्त खेती बाड़ी में पसीना बहा रहे हैं। उनका एक वीडियो भी दिखाई दे रहा है,

जिसमें, मंत्री हरक सिंह रावत गेंती से मिट्टी खोदकर बुवाई रोपाई के लिए क्यारी तैयार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में बताया जा रहा है कि मंत्री यहां पर लेमन ग्रास लगाएंगे। वहीं उन्होंने पुदीना भी लगाया है। डॉ. सिंह ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी लॉकडाउन का पालन करें।

कोरोना बीमारी के चलते वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत  आजकल अपने पैतृक गांव गहड विकासखण्ड-खिर्सू, पौडी गढवाल में  रहते हुए सम्पूर्ण पौडी जनपद में कोरोना बिमारी की लडने तथा उसके रोकथाम के लिए कार्य रहें है।

मंत्री  से हुई बात में पूछा गया कि जब देश एवं प्रदेश में कोरोना बीमारी का प्रकोप है तब किस तरहा से एक मंत्री के रूप में इस बीमारी से लड़ने का प्रयास कर रहे तो उनके द्वारा बताया गया कि वह प्रातः छः बजे उठकर गरम पानी लेते हैं और उसके पश्चात एक घंटा योगा तथा व्यायाम करते हैं। उन्होंने बताया उसके बाद सुबह सात बजे से 10.00 बजे तक अपने खेतों में कार्य कर रहेहैं, जिसमें आज कल उनके द्वारा अपने खेतो में लैमन ग्रास, हल्दी, अदरक तथा पुदीना लगाया जा रहा  है।

मंत्री डॉ. रावत ने बताया जी  10.00 बजे जिलाधिकारी पौडी, एसएसपी पौडी, सीएमओ पौडी तथा समस्त उपजिलाधिकारी पौडी गढवाल से जनपद में सभी आवश्यक सेवाओं को सुचारू रखने, खाघान्न सामग्री पूर्ती एवं आवश्यक वस्तुओं की पूर्ण उपलब्धता रखने तथा सोशल डिस्टेंसिंगक का पालन करने हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देश देते है और उनसे जिले की जानकारी लेते हैं ।

उन्होंने बताया सायं चार बजे  वे उत्तराखण्ड के समस्त श्रमिकों को डीपीडी के माध्यम से दी जा रही रूपये एक हज़ार रूपये   दिए जाने की धनराशि की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जाती है और डीपीडी की कार्यवाही को तेजी से करने के निर्देश भी दिये जाते हैं । वहीं बीओसीडब्लू के माध्यम से महिला ट्रेनी को दी जाने वाली रुपये पांच हज़ार रूपये की धनराशि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जाती है।

वे सायं 5.00 बजे एक बार फिर जिलाधिकारी पौडी तथा एसएसपी पौडी से जनपद में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में भी सूचना मांगी जाती है। कोरोना से जुड़ी हर सूचना को तत्काल उनके संज्ञान में लाने तथा इस बीमारी के रोकथाम के लिए लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए जा रहे हैं ।

इसके पश्चात सीएमओ पौडी से जनपद में चिकित्सकों को स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने तथा चिकित्सा सम्बन्धी किसी भी आवश्यक सामग्री को कमी होने पर उनको अवगत कराया जाता है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »