भीड़ को रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को प्रशासन को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के निर्देश
आठ अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास में होगी प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाऊन खुलने की स्थिति में भीड़ को रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली जाए। कोरोना वायरस से बचाव कार्यों में जो लोग सहयोग नहीं करते हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा लोग सरकार का साथ दें, इसके लिए सभी धर्मगुरूओ और समाज के प्रबुद्धजनों का सहयोग लिया जाए।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की स्थिति के संबंध में अपने मुख्यमंत्री आवास पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे जिसमें मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, सचिव अमित नेगी,नितेश झा व एडीजी वी विनय कुमार उपस्थित थे।
इस दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई है।
वहीं सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए सभी मंत्रिगणों से अनुरोध किया है कि यदि उक्त बैठक में उपस्थित होने में कोई मंत्रीगण असमर्थ हो तो उनके द्वारा निकटतम एनआईसी केंद्रों के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।
वहीं केंद्र सरकार द्वारा महाकुम्भ के लिए 375 करोङ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह राशि कुम्भ मेला स्पेशल असिस्टेंस-केपिटल के रूप में उत्तराखंड सरकार के प्रस्तावों के सापेक्ष स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।