HARIDWARPOLITICSUttarakhand

लोकसभा चुनाव से पहले हरिद्वार में सक्रिय हरक, 5 लाख रुपये देकर यहां खोलेंगे कार्यालय

हरिद्वार : स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस ने हरिद्वार में कोतवाली पर प्रदर्शन किया। पिछले दिनों हरिद्वार कांग्रेस के ऑफिस को कोर्ट के ऑर्डर पर खाली कर दिया गया था। हालांकि कांग्रेसी नेता ऑफिस पर कब्जा किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस के प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे।

कोंग्रेसी नेताओं ने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की। हरक सिंह रावत ने कहा कि पुराना कांग्रेस कार्यालय वापस लेने के साथ-साथ हरिद्वार में एक नया कांग्रेस ऑफिस भी बनाया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने अपनी ओर से 5 लाख 11 हज़ार रुपए देने की घोषणा की। साथ ही हरक सिंह रावत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के जरिए सभी जगह पर अपने कार्यालय बनाकर खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »