CHAMOLIUTTARAKHANDUttarakhand

चमोली पुलिस उपाधीक्षक चमोली द्वारा कोतवाली चमोली का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देश

Half-yearly inspection of Kotwali Chamoli by Chamoli Deputy Superintendent of Police Chamoli, necessary guidelines given

चारधाम यात्रा के लिए विशेष तैयारियाँ करने हेतु किया गया निर्देशित

पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद कुमार शाह द्वारा कोतवाली चमोली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।  पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम गार्द का अभिवादन स्वीकार करने के उपरान्त कर्मचारियों से शस्त्रों की हैण्डलिंग( खोलना-जोड़ना) व आपदा उपकरणों की जानकारी ली गयी तथा शस्त्रों की नियमित रुप से साफ सफाई एवं आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने हेतु निर्देशित किया गया।एमवी_एक्ट, आबकारी_अधिनियम से सम्बन्धित लम्बित मालों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कर्मचारी बैरिक, भोजनालय एवं थाना परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। आगामी चारधाम यात्रा हेतु विशेष तैयारियाँ की जाएं जिसमें बाजपुर के पास निर्माणाधीन सड़क की लगातार मॉनीटरिंग की जाए एवं सैकोट के वैकल्पिक मार्ग पर समय-समय पर वाहनों की आवाजाही रखी जाए जिससे यात्रा सीजन में उक्त वैकल्पिक मार्ग का उपयोग किया जा सके। पीपलकोटी से बद्रीनाथ की ओर रात्रि 8:00 बजे के बाद पर्वतीय क्षेत्र में वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्धित करने हेतु विशेष व्य़वस्था बनाई जाए।

बड़ी ख़बर: पहाड़ के सुमित ने टॉप की CDS परीक्षा, देशभर में मिला दूसरा स्थान

निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्या पूछी गई एवं समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण करने व थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के साथ ही आम जनता को उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति एप ,बाल अपराध ,महिला अपराध, साईबर क्राईम एवं पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, 1090, 1930 आदि के सम्बन्ध में अधिक से अधिक जागरुक करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कुलदीप रावत प्रभारी चौकी नन्दप्रयाग पूनम खत्री व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »