हल्द्वानी: RTO में कमिश्नर का छापा! कॉमन सर्विस सेंटर सील
Haldwani: Commissioner’s raid in RTO! Common Service Center Seal
हल्द्वानी शहर में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक आरटीओ (Haldwani RTO) दफ्तर में छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। कमिश्नर दीपक रावत (Commissioner Deepak Rawat) को औचक निरीक्षण में दफ्तर में कई सारी अनियमितताएं मिली हैं।
अपडेट: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जारी किया पूर्वानुमान! 20 जनवरी तक ऐसा..
कमिश्नर ने आरटीओ दफ्तर के बाहर शराब की बोतलें (विभिन्न ब्रांड के 29 निप्स) और गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की। शराब पाए जाने पर आबकारी विभाग ने धारा 21/60 का अंतर्गत कार्यवाही की गई व एक को गिरफ्तार किया गया।
बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड के 20 दरोगा एक साथ निलंबित
दलाल फरार, कॉमन सर्विस सेंटर सील
इसके साथ ही आरटीओ कार्यालय के बाहर दुकानों में भी छापेमारी की। कमिश्नर की छापेमारी देख मौके से आरटीओ के बाहर बैठने वाले दलाल फरार हो गए। इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी के मौजूद न होने पर नाराजगी जताते हुए आरटीओ का स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा आरटीओ के बाहर बिना लाइसेंस के चल रहा एक कॉमन सर्विस सेंटर/CSC (संचालक गौरव चावला) व अनियमितताएं पाए जाने पर सील किया गया है।
शिवालिक रेस्टोरेंट में मिली शराब की बोतलें
इस दौरान कमिश्नर ने लाइसेंस बनवाने आए लोगों से बातचीत की और पूरी जानकारी ली। छापेमारी में आरटीओ परिसर के बाहर फास्ट फूड की दुकान शिवालिक रेस्टोरेंट में शराब की बोतलें भी मिली। जिनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए चालान किया है। कमिश्नर ने आरटीओ परिसर में गंदगी देखने के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन के अधिकारियों को भी ऐसे दफ्तरों में लगातार औचक निरीक्षण करना चाहिए जो जनता से जुड़े हुए हो। कमिश्नर ने अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली पर सुधार लाने के निर्देश दिए है।
आरटीओ कार्यालय में कार्यप्रणाली सुधारने, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की नसीहत भी दी। परिसर में लंबे समय से खड़ी गाड़ियों की समय से नीलामी करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विमल कुमार पांडेय, नन्दकिशोर, तहसीलदार संजय सिंह सहित कार्यालय के कार्मिक उपस्थित थे।