हल्द्वानी : यहां तेज़ बहाव में बह गया युवक, खोजबीन जारी
हल्द्वानी : उत्तराखंड में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, जहां पहाड़ों में बारिश की वजह से मलवा भूस्खलन हो रहा है। वहीं मैदानी क्षेत्र में भी बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ रहा है, भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले हल्द्वानी शहर के गौलापार चोरगलिया क्षेत्र में बहने वाले शेर नाले के बहाव में एक व्यक्ति बह गया है। जिसकी खोजबीन में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।
Weather Update : इन जिलो में भारी से भारी बरसात का अलर्ट जारी! रहें सतर्क
बताया जा रहा है कि सुबह तीन बजे दानी बंगर गौलापार निवासी व्यक्ति टेंपो से जा रहा था, कि अचानक पानी का तेज बहाव आया, जिसमें वह फंस गया। वह थोड़ी देर बाद बाहर निकल कर आगे चला गया था, लेकिन व्यक्ति जिस टेंपो में था जिसमें उसका मोबाइल छूट गया।
वह अपना मोबाइल निकलने के लिये दोबारा से टेंपो की तरफ गया और अपना मोबाइल निकालने लगा। ऐसे में पानी का बहाव तेज हो गया और व्यक्ति बह गया। व्यक्ति के बहने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद चोरगलिया थाना पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा व्यक्ति की तलाश की जा रही है।