EXCLUSIVE

एडीजी कोर्ट से हाकम सिंह को मिली जमानत

देहरादून नकल माफिया हाकम सिंह को एडीजी कोर्ट से  पेपर लीक मामले में जमानत मिल गई है हालांकि यूकेएसएससी पेपर लीक मामले व अन्य मामले में हाकम सिंह फिलहाल जेल में ही रहेगा एडीजी अदालत में जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दरोगा भर्ती मामले में हाकम सिंह को जमानत दे दी है

आपको बता दे जब से पेपर लीक के मामले सामने आने लगे हैं और हाकम सिंह को गिरफ्तार किया गया है उसके बाद से लगातार हाकम सिंह के वकीलों द्वारा कोर्ट में जमानत की अर्जी दी गई  जो कई बार नामंजूर हो गई  लेकिन आज उसे जमानत मिल गई  लेकिन कोर्ट में अभी कई और मामलों के लंबित होने के चलते हाकम सिंह अभी जेल की सलाखों से बाहर नहीं आ पाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »