देहरादून : पहली बार किसी दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस के खिलाफ की गई कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि पुलिस ने कार्रवाही कर कोई गलती नहीं की है। उसने कहा पुलिस ने समय पर कार्रवाई की थी। यही कारण है कि वह आज सही सलामत है। उसने कहा मृतक अभिनव दिमागी संतुलन खो चुका था। ऐसे में वह मेरे साथ कुछ भी कर सकता था।
सहसपुर थाने की हवालात में दुष्कर्म के आरोपी अभिनव यादव की मौत के बाद दुष्कर्म पीड़िता युवती ने गांधी पार्क पहुंचकर जनता के सामने आकर गांधी पार्क में पुलिस पर हुई कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया है। इस दौरान पीड़िता ने कहा कि ‘यदि समय पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो मेरा हाल भी उन्नाव और हैदराबाद की लड़कियों जैसा ही होता।
उसने कहा अभिनव हवालात में मरा है तो अपनी मौत मरा है पुलिस की उसमें कोई गलती नहीं है’। ऐसे में पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई वापस ले ली जानी चाहिए।
गौरतलब हो कि बीती 29 नवंबर को सहसपुर पुलिस ने अभिनव यादव नाम के युवक को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था। अगले दिन न्यायालय में पेश करने से पहले ही वह सहसपुर थाने की हवालात में मृत पाया गया था मृतक का शव कील में बंधे फंदे पर लटका था। इस पर एसएसपी ने थानाध्यक्ष पीडी भट्ट समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया और एसपी सिटी श्वेता चौबे को जांच के आदेश दिए। मामले की जांच चल ही रही है।