NATIONALUttar Pradesh
गुरुनानक देव जी का संपूर्ण जीवन लोक-कल्याण, राष्ट्र व धर्म हेतु समर्पित होने की प्रेरणा प्रदान करते है– सीएम योगी
देवभूमी मीडिया ब्यरो – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिख पंथ के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्रीगुरुनानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिख गुरुओं का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। आज हम सिख गुरुओं का स्मरण करते हैं उनसे हमें प्रेरणा प्राप्त होनी चाहिए। हम उनका स्मरण इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनका जीवन देश और धर्म के लिए पूरी तरह समर्पित था। साथ ही उन्होने कहा कि गुरुनानक देव जी का संपूर्ण जीवन लोक-कल्याण, राष्ट्र व धर्म हेतु समर्पित होने की प्रेरणा प्रदान करता ।