NATIONAL
अखंडता महान रक्षक अमर बलिदानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी
-:डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर विशेष :-
एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे : श्यामा प्रसाद मुखर्जी
इनको चढ़ाया गया था तथाकथित धर्मनिरेपक्षता की बलि , इन्हे मिली थी देशप्रेम की सज़ा और इनकी मृत्यु तक को बना दिया गया ऐसा रहस्य जिसे आज तक खोलने की किसी की भी हिम्मत नहीं हो पायी है ।बात चल रही है नकली धर्मनिरपेक्षता की आंधी और हिन्दू विरोध की सुनामी में अपने आप को स्वाहा कर कश्मीर को बचा लेने वाले अमर बलिदानी डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की।