UTTARAKHAND

पशुपालन और आंचल मिल्क बूथ के लिए अनुदान दे रही सरकार

10 हजार दुधारू पशु दिए जाएंगे, 500 आंचल मिल्क बूथ स्थापित किए जाएंगे

एक जून से 15 जुलाई 2020 तक दुग्ध संघ कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं 

50 प्रतिशत अनुदान पर साइलेज (मक्के का हरा चारा) उपलब्ध कराया जा रहा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत तीन हजार दुग्ध उत्पादकों को दस हजार दुधारू पशु दिए जाएंगे और 500 आंचल मिल्क बूथ स्थापित किए जाएंगे। राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना और गंगा गाय महिला डेरी योजना के तहत दुधारू पशुओं को खरीदने पर 25 प्रतिशत अनुदान और शहरी क्षेत्रों में आंचल मिल्क बूथ स्थापित करने के लिए 20 प्रतिशत अनुदान पर ऋण दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ग्राम स्तर पर रोजगार के साधन उपलब्घ कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। पशुपालन से ग्रामीणों की आजीविका में सुधार ला सकते हैं।
इस योजना का लाभ दुग्ध सहकारी समिति के सदस्यों को दिया जाएगा। जो व्यक्ति वर्तमान में दुग्ध सहकारी समिति का सदस्य नहीं है, लेकिन सदस्य बनने का इच्छुक है, उन्हें भी योजना में लाभान्वित किया जाएगा।
योजना के तहत दुधारू पशु राज्य के बाहर से खरीदे जाएंगे, ताकि प्रदेश में पशुधन की वृद्धि हो। योजना का लाभ लेने के लिए एक जून से 15 जुलाई 2020 तक प्रबंधक/प्रधान प्रबंधक दुग्ध संघ कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। 
ग्रामीण क्षेत्रों में सालभर पौष्टिक और हरे चारे की उपलब्धता के लिए साइलेज एवं पशु पोषण योजना शुरू की है। इसमें दुग्ध सहकारी समिति के सदस्यों को 50 प्रतिशत अनुदान पर साइलेज (मक्के का हरा चारा) उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा साइलेज के ढुलान पर होने वाले व्यय की धनराशि भी अनुदान के रूप में दे रही है।
इस योजना से प्रदेश के मैदानी तथा सुदूरवर्ती जनपदों में दुग्ध उत्पादकों को एक ही दर रुपये 3.25 प्रति किलोग्राम की दर से उनके घर पर ही साइलेज उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना से दुग्ध सहकारी समिति के लगभग 50 हजार  सदस्यों को लाभान्वित किया जाएगा। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »