डबल इंजन की सरकार के काम नज़र आ रहे हैं जमीन पर : भगत
भाजपा अध्यक्ष कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम के तहत शनिवार को पहुंचे अल्मोड़ा
त्रिवेंद्र सरकार ने शहीद सैनिकों के परिजनो को सरकारी नौकरी देकर सैनिकों का बढ़ाया सम्मान : भाजपा अध्यक्ष
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
अल्मोड़ा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन के काम अब जमीन पर दिखने लगे है। उक्त वक्तव्य भाजपा अध्यक्ष श्री भगत ने अल्मोड़ा विधानसभा में कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कही।
अपने 70 विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम के तहत भाजपा अध्यक्ष शनिवार को अल्मोड़ा पहुँचे। यंहा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड व भारत माला रोड योजना से आवागमन आसान हो गया है तो उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड के भीतर और देश के किसी भी राज्य में हवाई यातायात आसान हो गया है। सौभाग्य से इन योजनाओं जहा यातायात की असुविधा थी वहा सड़के बन रही है।
उन्होंने कहा की त्रिवेंद्र सरकार ने शहीद सैनिको के परिजनो को सरकारी नोकरी देकर सैनिको का सम्मान बढ़ाया है । प्रदेश में भू बंदोबस्ती कानून लाकर सीमान्त व छोटे किसानो को लाभ पहुचाया है । किसानों के कल्याण के लिए प्रधानमन्त्री किसान निधि से 6000 रूपये देकर उनकी आय बढ़ाने की कोशिश की गयी।
अल्मोड़ा विधानसभा संवाद कार्यक्रम में श्री भगत के अल्मोड़ा विधानसभा पहुंचने पर अल्मोड़ा विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकालकर स्वागत किया गया वही महिला मोर्चा द्वारा तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।
भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा शक्ति केंद्रों एवं बूथ स्तर पर जाकर पन्ना प्रमुख लाभार्थी प्रमुख सहित अन्य 6 कार्यक्रमों के प्रमुख बनाने के लिए शक्तिकेन्द्रों के प्रमुखों को कहा ।
क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और विश्वास दिलाया कि वो लगातार क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री राजेंद्र भंडारी जिलाध्यक्ष श्री रवि रौतेला ,राज्यमंत्री गोविंद पिलख्वाल युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा , श्री ललित लटवाल मंडल अध्यक्ष श्री कैलाश गुरुरानी श्री ललित मेहता, श्री प्रकाश बिष्ट श्री राजेंद्र राणा पूर्व जिला अध्यक्ष विपिन भट्ट ,श्री चंदन सिंह मेहरा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा हरीश गंगवार जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती ममता भट्ट जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा कैलाश नाथ अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवीर आर्य प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा श्रीमती किरण पंत जिला महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती लीला बोरा वरिष्ठ कार्यकर्ता रणजीत भंडारी एवं राजीव सहित कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।