CAPITAL
सरकार ने सदन में पेश किया 2,533.90 करोड़ का अनुपूरक बजट
सरकार ने प्रदेश में वेतन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर किया बजट पेश
तीन विधेयक भी ध्वनिमत से हुए पारित
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया। सरकार ने प्रदेश में वेतन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर करीब 2533.90 करोड़ के बजट को पेश किया। अनुपूरक बजट में अधूरी योजनाओं को अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी के साथ ही अन्य परियोजनाओं के लिए भी वित्त व्यवस्था की गई है।
इस दौरान तीन विधेयक(इसके अलावा सदन में बुधवार को पेश हुए उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक, उत्तराखंड राज्य विधानमंडल (अनर्हता निवारण)(संशोधन) विधेयक और उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक ) का विधेयक ध्वनि मत से पारित किये गए। वहीं छह नए विधेयक भी विधान सभा में पेश किए गए।
इसके अलावा उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947) (संशोधन) विधेयक, व्यवसाय संघ (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड मंत्री (वेतन, भत्ता और प्रकीर्ण उपबंध)(संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड जैविक कृषि विधेयक, उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश लोक सेवा) (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1993)(संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद अधिनियम, 2001(संशोधन) अधिनयम सदन पटल पर रखे गए।