Uttarakhand

अशासकीय स्कूलों में नियुक्तियों पर सरकार ने लगाई रोक

देहरादून : सरकार से सहायताप्राप्त अशासकीय स्कूलों में नई भर्तियों पर रोक लगा दी गई। भविष्य में नई भर्तियां नए मानकों के अनुसार ही होंगी। सरकार नियुक्ति की पात्रता में अनुभव और इंटरव्यू को खत्म करने जा रही है।

चयन केवल शैक्षिक योग्यता के आधार पर ही होगा। सरकार ने यह फैसला इस साल आचार संहिता के दौरान नियुक्तियों में धांधली की शिकायतों की वजह से किया है। इस मामले की पांच वरिष्ठ अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। जांच अंतिम दौर में है। गुरूवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे प्रेस कांफ्रेस में इस फैसले की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के दौरान नियमविरूद्ध तरीके से की गई भर्तियों को भी निरस्त किया जा रहा है। मालूम हो कि भर्तियों में शिकायत मिलने पर तत्कालीन अपर मुख्य सचिव-शिक्षा डॉ. रणवीर सिंह ने 28 मार्च को नियुक्तियों को रोकते हुए जांच बिठा दी थी। प्रारंभिक जांच में इन नियुक्तियों में कुछ स्कूलों में गड़बड़ियां भी सामने आ चुकी हैं। अल्मोड़ा के आर्य कन्या इंटर कालेज में 12 शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में डीएम और अपर निदेशक-माध्यमिक की जांच रिपोर्ट में पुष्टि हो चुकी है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »