UTTARAKHAND

उत्‍तराखंड : सोमवार से खुलेंगे सरकारी और निजी विश्वविद्यालय एवं डिग्री कालेज

देहरादून। प्रदेश में सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालय एवं डिग्री कालेजों में 21 जून से खुलेंगे। प्रदेश में तकरीबन डेढ़ माह से सभी विश्वविद्यालय एवं डिग्री कालेज ग्रीष्मावकाश के चलते बंद हैं। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ने पर सरकार ने बीती सात मई को आदेश जारी कर 12 जून तक विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कालेजों के लिए ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया था।

उन्होंने कहा अभी सिर्फ शिक्षकों को ही बुलाया गया है। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का नुकसान न उठाना पड़े, इसके लिए अभी आनलाइन पढ़ाई शुरू की जाएगी।

हालांकि कोरोना संक्रमण की स्थिति सुधरने के साथ ही आफलाइन पढ़ाई प्रारंभ करने के लिए भी तैयारी करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें :- अनलॉक करते समय कोविड प्रोटोकॉल का रखें ख्याल , केंद्रीय गृह सचिव का सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र

Related Articles

Back to top button
Translate »