देहरादून। दीपेंद्र चौधरी उत्तराखण्ड के नए खेल एवं युवा कल्याण सचिव बनाए गए हैं। परिवहन विभाग फिलहाल रंजीत सिन्हा ही देखते रहेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस छोटे से फेरबदल में दीपेंद्र को खेल तथा युवा कल्याण महकमा देते हुए उनको कुछ दिनों पहले सौंपे गए परिवहन विभाग के सचिव का जिम्मा वाला आदेश निरस्त कर दिया।
बता दें कि दीपेंद्र ने ये महकमा जॉइन ही नहीं किया था। दीपेंद्र नैनीताल-हरिद्वार-चंपावत समेत चार जिलों के DM और कई अहम महकमों में रह चुके हैं।
दीपेंद्र को मुख्यमंत्री के करीबी और विश्वासपात्र नौकरशाहों में शुमार किया जाता है। उनके पास उच्च शिक्षा का भी जिम्मा है।
हैरानी इस पर भी जताई जा रही कि परिवहन महकमा फिर से रंजीत सिन्हा के पास ही है। रंजीत के पास राज्यपाल के सचिव के साथ ही तमाम अन्य महकमे पहले से हैं।