HEALTH NEWSNANITALSTATESUTTARAKHAND

पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन,जानते है पूरी खबर…….

 बता दे की काशीपुर के हिम्मतपुर स्थित एक फैक्टरी के यार्ड में माल लेकर आई गाड़ी का इंजन काशीपुर स्टेशन के रैक यार्ड की लाइन पर पटरी से उतर गया। तो विद्युतीकरण कार्य के चलते इलेक्ट्रिक पोल से टकराकर इंजन के डिरेल होने की बात कही जा रही है। तो करीब ढाई घंटे बाद लालकुआं से आए स्पॉर्ट ने इंजन को जैक लगाकर उठाया। तो घटना की सूचना रेलवे के कंट्रोल रूम को दी गई। जिससे अधिकारी से लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

 बता दे की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक जीपी कश्मीरा, लोको इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, यातायात निरीक्षक एसके राय, आरपीएफ इंस्पेक्टर रंदीप मीणा आदि मौके पर पहुंच गए।  तो इंजन के रैक साइड पर डिरेल होने के कारण रेल यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। सूचना पर लालकुआं से स्वचालित एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन पहुंची।  तो शाम करीब छह बजे स्पॉर्ट की टीम ने जैक लगाकर इंजन को पावर जैक लगाकर पटरी पर पहुंचाया।

तो इस मामले में मौके पर पहुंचे अधिकारियो ने इस मामले में विभागीय जांच के बाद उत्तरदायित्व तय किया जाएगा और इसके लिए जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »