बदमाशों ने देर रात कर डाली एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

देर रात करीब 12 से एक बजे के बीच की घटना!
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : देहरादून की शांत वादियां देश ही नहीं बल्कि विदेशियों तक को अपने तरफ आकर्षित करती रही है क्योंकि उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी अभी भी क्राइम से काफी दूर है लेकिन कुछ सालों से यहाँ की शांत वादियों को लगता है किसी की नज़र लग गयी है और यहाँ हत्या, डकैती और अपराधों की बाढ़ सी आ गयी है।
बीती देर रात वसंत विहार के शुक्लापुर इलाके में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक जय करण रौतेला निवासी मोहनपुर देहरादून के शरीर पर कई गोलियों के निशान हैं। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वसंत विहार के शुक्लापुर में हुई इस हत्या से हड़कंप मच गया है। गांव के लोगों ने बताया कि देर रात उन्होंने गोलियां चलने की आवाजें सुनी थी सुबह जब देखा तो सड़क किनारे खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा हुआ था। पुलिस अनुसार मृतक कोतवाल एसएस नेगी का मौसेरा भाई बताया जा रहा है।
सोमवार सुबह पुलिस को जब हत्या कर सड़क के किनारे शव पड़े होने की सूचना मिलते ही एसपी सिटी श्वेता चौबे मौके पर जा पहुंची। जिसके बाद सूचना पर एसएसपी निवेदिता कुकरेती भी मौके पर पहुंची। वहीं आसपास के लोगों ने उसकी पहचान जय करन रौतेला के रूप में की है। पुलिस को जांच में घटना स्थल पर चार खोखे मिले हैं।
रविवार रात 11 से 12 बजे के बीच घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस जांच के बाद प्रोपेर्टी डीलर के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन भेज दिया गया है। 40 साल के मृतक की पहचान जय करन रौतेला के रूप में हुई है। मृतक मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है लेकिन पिछले कई सालों से मोहनपुर,देहरादून में रह रहा था।
पुलिस के अनुसार जय को रात नौ बजकर 40 मिनट पर शिवपुरी में एक चाय की दुकान पर देखा गया था। उस समय एक अन्य युवक कार से उसके साथ निकला था। फिलहाल, शहर कोतवाल भी मौके पर पहुंच गए हैं और जय की कार भी प्रेमनगर से बरामद कर ली गई है।