देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की शानदार पहल
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : देहरादून की महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है और यह अच्छी ख़बर उत्तराखंड पुलिस के देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की शानदार पहल की है। पुलिस की यह योजना यदि ईमानदारी से चलती है तो दून की महिलाओं के लिए देहरादून से सुरक्षित कोई शहर नहीं हो सकता।
गौरतलब हो कि हैदराबाद की घटना सहित देश के कई और प्रांतों में महिलाओं के साथ हुए अपराधों के बाद अब पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह की पहल की जा रही हैं। महिलाओं की समस्या और दिन ब दिन बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए देहरादून पुलिस की ओर से एक अच्छी पहल की गई है।
देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी की इस पहल के अनुसार यदि कामकाज़ी या किसी घरेलू महिला को रात में किसी भी समय यदि सार्वजानिक यातायात का साधन नहीं मिले तो अब उन्हें घबराने की या किसी अनजान से लिफ्ट लेने की कोई जरुरत नहीं। इसके लिए ऐसी महिलाओं को केवल 112 नंबर पर फ़ोन कर अपने उस स्थान की जानकारी देनी होगी जहाँ यह वाहन के इंतज़ार में हो या वह परेशानी में हो। महिला के फ़ोन करते ही आसपास खड़ी पुलिस की गाड़ी उन तक पहुंचेगी और उन्हें उनके बताये स्थान तक सुरक्षित पहुंचाकर आएगी।
देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस को आदेश जारी कर बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होंने यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि यदि कामकाजी महिला को दफ्तर से लौटने में देर होती है या फिर घर के बाहर गई किसी भी महिला को देर हो जाती है और उन्हें सार्वजनिक और सुरक्षित परिवहन उपलब्ध नहीं हो तो वे 112 पर कॉल कर सकती हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]