UTTARAKHAND

गोदियाल की वित्त मंत्री अग्रवाल को चुनौती: ‘अपनी संपत्ति का चौथाई हिस्सा मुझे दो, मेरी पूरी संपत्ति ले लो

गोदियाल की वित्त मंत्री अग्रवाल को चुनौती: ‘अपनी संपत्ति का चौथाई हिस्सा मुझे दो, मेरी पूरी संपत्ति ले लो’

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बीच तनातनी तब बढ़ गई जब गोदियाल ने एक पब्लिक बयान में उत्तराखंड में विधायकों और पूर्व विधायकों के पेंशन और भत्तों में बढ़ोतरी को अस्वीकार्य बताया। उनका कहना था कि इस समय उत्तराखंड पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है और आपदा के पीड़ितों को मदद नहीं मिल पा रही है, इसलिए पेंशन बढ़ोतरी उचित नहीं है।

प्रेमचंद अग्रवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गोदियाल काफी संपन्न हैं और उन्हें अपनी पेंशन छोड़ देनी चाहिए। इसके जवाब में गोदियाल ने अग्रवाल को चुनौती दी कि वे अपनी संपत्ति का एक चौथाई हिस्सा उन्हें दे दें और बदले में उनकी पूरी संपत्ति ले लें। गोदियाल ने यह भी कहा कि उनकी पेंशन की जांच की जाए और उत्तराखंड के अन्य मंत्रियों के खातों की भी जांच होनी चाहिए, यह देखना चाहिए कि उनका खर्च कैसे चलता है। गोदियाल ने यह चुनौती वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की भूमि से दी और उम्मीद जताई कि अग्रवाल इस चुनौती को स्वीकार करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »