NATIONAL

केदारनाथ धाम के कपाट ब्रह्ममुहूर्त में श्रद्धालुओं के लिए खुले

  • हज़ारों श्रद्धालुओं ने किये ब्रह्ममुहूर्त में बाबा के दिव्य दर्शन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

केदारनाथ धाम : शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर उखीमठ प्रवास के बाद बाबा केदार की डोली के केदारपुरी पहुँचने के बाद गुरुवार प्रातः ठीक 5 बजकर 35 मिनट पर सीलबंद कपाट खोले गए। डोली ने मंदिर में प्रवेश किया। सर्वप्रथम पुजारियों व वेदपाठियों द्वारा गर्भगृह में साफ-सफाई करने के बाद पूजा-अर्चना की गई फिर केदारनाथ को भोग लगाया गया। ठीक 6 बजे मुख्य कपाट भक्तों के दर्शनाथ खोल दिए गए। कपाट खुलने के मौके पर 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के पुण्य दर्शनों का लाभ लिया।

अब अगले छह माह तक बाबा केदार के बारहवें ज्योतिर्लिंग के दर्शन होते रहेंगे और देश विदेश से आने वाले यात्री केदार बाबा का आशीर्वाद ले सकेंगे। धाम में आज सुबह श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। केदार नाथ मदिर परिसर बोल बम , हर-हर महादेव और जय भोले नाथ के गगन भेदी नारों और मन्त्रों से गुंजायमान हो रहा है।  इससे पहले बीते एक सप्ताह से श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा कपाटोद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी थीं।

गुरूवार सुबह तड़के चार बजे से ही केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तैयारियां मंदिर समिति द्वारा शुरू कर दी गई थी। बाबा केदार की उत्सव डोली को मुख्य पुजारी केदार लिंग द्वारा भोग लगाने के साथ ही नित पूजाएं की गई, जिसके बाद डोली को सजाया गया। केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, वेदपाठियों, पुजारियों, हक्क हकूकधारियों की मौजूदगी में कपाट पर वैदिक परंपराओं के अनुसार मंत्रौच्चारण किया गया। और ठीक 5 बजकर 35 मिनट पर सीलबंद कपाट खोले गए। डोली ने मंदिर में प्रवेश किया।सर्वप्रथम पुजारियों व वेदपाठियों ने गर्भगृह में साफ सफाई गई, भोग लगाया गया। मंदिर के अंदर पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद ठीक 6 बजे मुख्य कपाट भक्तों के दर्शनाथ खोल दिए गए।

कपाटोद्घाटन के अवसर पर केदार पूरी में गढ़वाल मंडल आयुक्त डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल सहित अन्य अधिकारी भी धाम में मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक मौजूद थे। बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह सिंह ने बताया कि आज प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में  कपाट खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। 

Related Articles

Back to top button
Translate »