COVID -19World News

कोविड-19: असरदार उपचार और कारगर वैक्सीन के लिए 31 अरब डॉलर की दरकार

अगले 12 महीनों में कारगर दवाएं विकसित करके उन्हें सभी के लिए सुलभ बनाने के चाहिए भारीभरकम धनराशि

निम्न और मध्य आय वाले देशों को 50 करोड़ टेस्ट किट, 24 करोड़ से ज़्यादा ट्रीटमेन्ट कोर्स और वैक्सीन की दो अरब ख़ुराकें अगले वर्ष के अन्त तक 

फ़िलहाल 200 वैक्सीन बनाने का काम विभिन्न चरणों में, 15 मामलों में तो मानव परीक्षण भी शुरू हो गए हैंः मुख्य वैज्ञानिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
नई दिल्ली :  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 से संक्रमित होने का ख़तरा सभी को है, इसलिए उसके इलाज और रोकथाम के उपायों की उपलब्धता भी सभी के लिए सुनिश्चित की जानी होगी। यूएन एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि अगले 12 महीनों में कारगर दवाएँ विकसित करने और उन्हें सभी के लिए सुलभ बनाने में 31 अरब डॉलर से ज़्यादा धनराशि की ज़रूरत होगी। 
कोविड-19 के संक्रमण के अब तक लगभग 95 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है और चार लाख 84 हज़ार से ज़्यादा मौतें हुई हैं। जल्द ही संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ को पार कर सकती है, जो इस बीमारी के संक्रमण के फैलाव में आई तेज़ी, उसकी गम्भीरता और व्यापकता को दर्शाती है। 

संक्रमण के लगभग 40 लाख मामले पिछले महीने ही सामने आए हैं, जबकि महामारी फैलने के पहले महीने में महज़ 10 हज़ार मामलों की पुष्टि हुई थी।
यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने जिनीवा में एक प्रैस कान्फ्रेंस में कहा, “यह स्पष्ट है कि कोविड-19 पर क़ाबू पाने के लिए असरदार निदान, वैक्सीन और उपचार की ज़रूरत है. और ऐसा अभूतपूर्व स्तर पर अभूतपूर्व गति से किया जाना होगा।”
कोविड-19 के उपचार और असरदार वैक्सीन विकसित करने के प्रयासों में तेज़ी लाने के लक्ष्य से अप्रैल 2020 में ‘Access to COVID-19 Tools (ACT) Accelerator’ नामक एक पहल शुरू की गई थी। इस पहल के ज़रिये सरकारों, स्वास्थ्य संगठनों, वैज्ञानिकों, व्यवसायों, नागरिक समाज और जन-हितैषियों को एक साथ लाया गया है ताकि इन चार प्रमुख स्तम्भों- निदान, उपचार, The European Commission वैक्सीन, और स्वास्थ्य प्रणाली में जुड़ाव, पर काम को तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ाया जा सके।
अभी तक इनमें से पहले तीन स्तम्भों के लिए 3 अरब 4 करोड़ डॉलर की राशि जुटाने का संकल्प लिया जा चुका है। इस योजना के तहत निम्न और मध्य आय वाले देशों को 50 करोड़ टेस्ट किट, 24 करोड़ से ज़्यादा ट्रीटमेन्ट कोर्स और वैक्सीन की दो अरब ख़ुराकें अगले वर्ष के अन्त तक मुहैया कराई जाएंगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि एक सुरक्षित और असरदार वैक्सीन ही कोरोनावायरस के फैलाव और संक्रमण की रोकथाम का एकमात्र रास्ता है।  
उन्होंने बताया कि आम तौर पर किसी वैक्सीन को विकसित करने और फिर उसका उत्पादन करने में दस साल तक का समय लगता है, लेकिन उनके साझीदार संगठन इस अवधि को कम करने में जुटे हैं। 
“हम 12, ज़्यादा से ज़्यादा 18 महीने के लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं. और यह अभूतपूर्व होगा।”
उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि फ़िलहाल 200 वैक्सीन तैयार करने का काम विभिन्न चरणों में चल रहा है, और 15 मामलों में तो मानव परीक्षण भी शुरू हो गए हैं। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »