COVID -19World News
कोविड-19: असरदार उपचार और कारगर वैक्सीन के लिए 31 अरब डॉलर की दरकार
अगले 12 महीनों में कारगर दवाएं विकसित करके उन्हें सभी के लिए सुलभ बनाने के चाहिए भारीभरकम धनराशि
निम्न और मध्य आय वाले देशों को 50 करोड़ टेस्ट किट, 24 करोड़ से ज़्यादा ट्रीटमेन्ट कोर्स और वैक्सीन की दो अरब ख़ुराकें अगले वर्ष के अन्त तक
फ़िलहाल 200 वैक्सीन बनाने का काम विभिन्न चरणों में, 15 मामलों में तो मानव परीक्षण भी शुरू हो गए हैंः मुख्य वैज्ञानिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 से संक्रमित होने का ख़तरा सभी को है, इसलिए उसके इलाज और रोकथाम के उपायों की उपलब्धता भी सभी के लिए सुनिश्चित की जानी होगी। यूएन एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि अगले 12 महीनों में कारगर दवाएँ विकसित करने और उन्हें सभी के लिए सुलभ बनाने में 31 अरब डॉलर से ज़्यादा धनराशि की ज़रूरत होगी।
कोविड-19 के संक्रमण के अब तक लगभग 95 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है और चार लाख 84 हज़ार से ज़्यादा मौतें हुई हैं। जल्द ही संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ को पार कर सकती है, जो इस बीमारी के संक्रमण के फैलाव में आई तेज़ी, उसकी गम्भीरता और व्यापकता को दर्शाती है।
LIVE: #COVID19 ACT-Accelerator Technical Update and Press Briefing with @DrTedros https://t.co/vpj8dHvMj8
— World Health Organization (WHO) (@WHO) June 26, 2020