HEALTH NEWS

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के चिकित्सकों से घर बैठें पाएं निशुल्क परामर्श

इन नम्बरों पर कर सकते हैं वीडियो काॅन्फ्रेंस 

9631841202 अथवा 7017180794

सोमवार से शनिवार 9 से 11 बजे तक की जा सकती है वीडियो काॅन्फ्रांसिंग

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के तहत हिमालयन अस्पताल ने अनूठी पहल करते हुए उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों और पहाड़ के दूर-दराज के इलाकों के मरीजों के लिए अस्पताल में वीडियो काॅन्फ्रसिंग की सुविधा शुरू  की जा रही है। जिसके द्वारा रोगी अपने घरों से सीधे स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के चिकित्सकों से जुड़कर अपनी समस्याओं को साझा कर उसका निदान पा सकेंगे।  

एसआरएचयू के कुलपति डाॅ. विजय धस्माना के कहा कि अस्पताल में वीडियो काॅन्फ्रसिंग के माध्यम से सभी जनरल व सुपरस्पिेलिस्ट चिकित्सक मरीजों को अपनी सेवाएं देंगे। डाॅ. धस्माना ने कहा कि वीडियो काॅन्फ्रसिंग करने का मुख्य उद्देश्य यह कि जिन मरीजों का हिमालयन अस्पताल से पहले से उपचार चल रहा है, उन्हें अपने चिकित्सक से अपना रूटीन चेकअप व अपने स्वास्थ्य लाभ से संबंधित को भी प्रश्न करना हो, तो वह पूछ सकते हैं।ताकि उन्हें लॉक डाउन के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े। 

कुलपति डाॅ. विजय धस्माना के कहा कि वीडियो काॅन्फ्रसिंग में न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डाॅ. रंजीत कुमार उपलब्ध रहेंगे। न्यूरोसर्जन पहाड़ व दूर-दराज के मरीजों के पूछे गए सवालों के जबाब तो देंगे ही साथ ही उसका समाधान भी देंगे। उन्होंने बताया कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय का प्रयास होगा कि दूर -दराज के रोगियों को वे यहाँ से यथा संभव परामर्श सहायता उपलब्ध कराएँगे। 

इस दौरान मीडिया एंड पब्लिसिटी विभागाध्यक्ष डाॅ. रोमिल भटकोटी ने बताया कि आपातकाल के समय में मरीजों को कोई असुविधा न हो इसलिए इस तरह की सेवाओं का आयोजन किया जा रहा है। 

वीडियो काॅन्फ्रसिंग में  जनरल मेडिसिन, न्यूरोलाॅजी, हृदय रोग, हड्डी रोग, छाती रोग के चिकित्सक निशुल्क परार्मश देंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »