मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की आम द्विवर्षीय आम सभा का आयोजन: चुनाव की तिथि घोषित

General Biennial General Meeting of Mussoorie Traders and Welfare Association: Election date announced
रिपोर्टर ,,,सतीश कुमार मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की आम द्विवर्षीय आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें वर्षभर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया और व्यापारियों के हितों के लिए किए गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी! इस मौके पर आम सभा में एसोसिएशन का आगामी कार्यकाल तीन वर्ष करने का निर्णय लिया गया! वहीं नई कार्यकारणी के चुनाव की तिथि मुख्य चुनाव अधिकारी धन प्रकाश अग्रवाल ने वर्तमान कार्यकारणी को भंग करते हुए 21 मार्च घोषित की।
मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा! हरिद्वार में बनेगा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल कोर्ट
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों को पूरे कार्यकाल की जानकारी दी गई।
उन्होंने कहाकि संस्था के 950 सदस्य है और नये सदस्य बन सकते हैं और जिनको पिछली बार सदस्य नहीं बनाया जा सका उनको सदस्य बताया जायेगा संस्था में शहर के दूरस्थ क्षेत्र इसमें शामिल नहीं हैं लेकिन संस्था का प्रयास है कि इस क्षेत्र के व्यापारियों को भी संस्था से जोड़ा जायेगा संस्था की प्राथमिकता व्यापारियों के समस्याओं का समाधान और उनके हितों की रक्षा करना है।
अब मुश्किल हो जाएगा पुरानी कार खरीदना, जानिए क्यों.?
इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी धन प्रकाश अग्रवाल ने नई कार्यकारणी के चुनाव की घोषणा की और कहा कि आगामी 21 मार्च को संस्था के चुनाव राधाकृष्ण मंदिर में होंगे उन्होंने बताया कि नामांकन 13 मार्च सांय पांच बजे तक किया जायेगा, जांच 14 मार्च दो बजे तक होगी, वहीं नाम वापसी 14 मार्च सांय 4 बजे तक होगा मतगणना 21 मार्च की जायेगी चुनाव प्रातः 9 बजे से अपराहन 3 बजे तक होगा और उसके बाद मतों की गिनती होगी।