मुख्य मार्ग पर लोगों को किया जा रहा है सेनिटाइज।
देवभूमि मीडिया ब्यूरो । नगर पालिका गौचर द्वारा बाज़ार में भीड़ बढ़ने के समय पर यानि Peak Hours में आवाजाही कर रहे लोगों को सेनिटाइज किया जा रहा है। मुख्य बाज़ार में सेनिटाइजर लिए पर्यावरण मित्र दिखेंगे जोकि राह चलते लोगों को सेनिटीज़ेशन के लिए पूछेंगे। ग्रेफ चौक, GGIC मार्ग, रामलीला मैदान व मुख्य बाजार के मार्गों पर पालिका कर्मचारी लोगों को सेनिटाइज कर रहे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू बिष्ट जी ने बताया कि गौचर मुख्य नगर के साथ साथ, आसपास के काफ़ी गॉंवों का भी बाज़ार है जिसकी वजह से बाज़ार में कुछ समय के लिए भीड़ रहती है, लोग एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं। अभी कोविड का ख़तरा ख़त्म नहीं हुआ है। इसको देखते हुए पालिका द्वारा यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने यह भी बताया है कि हमने पर्यावरण मित्रों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा है। फेस शील्ड, मास्क व ग्लब्स पहने हमारे पर्यावरण मित्र आवासीय क्षेत्र की ओर जा रहे मार्गों पर बाज़ार खुलने के समय रहेंगें। यदि आप घर जाते हुए सेनिटाइज़ कर लेते हैं तो इससे संक्रमण का ख़तरा कुछ हद तक कम हो सकता है।