केदारनाथ और गंगोत्री से वापस लौट रहे चार तीर्थयात्रियों की हार्टअटैक से मौत

- हार्ट अटैक से मरने वाले यात्रियों की संख्या अब तक 14 पहुंची
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : चारधाम यात्रा पर आये कई श्रद्धालुओं यहां पहुँचते ही तबियत ख़राब हो रही है। ठण्ड और यात्रा की थकान लगातार यात्रियों की सांसें अटका रही है। शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक केदारनाथ में राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश के तीन यात्री आर्ट अटैक आने से दम तोड़ चुके थे। उधर, गंगोत्री में भी हार्ट अटैक आने से गुजरात के एक यात्री की मौत हो गई। इसके साथ ही यात्रा के शुरू होने से लेकर अब तक चारों धाम में हार्ट अटैक से मरने वाले यात्रियों की संख्या 14 पहुंच गई है।
चारधाम यात्रा पर पहुंचे चार तीर्थयात्रियों की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद शुक्रवार को जयेश सुखदेव भाई पटेल (55) निवासी वडोदरा, गुजरात अपनी पत्नी व अन्य परिजनों के साथ नेताला स्थित होटल में ठहरे हुए थे। इसी बीच जयेश पटेल कुछ कागजात की फोटोकॉपी कराने के लिए होटल के बाहर मौजूद दुकान पर गए, लेकिन इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। व्यापारियों व यात्रियों ने उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक यमुनोत्री तीन गंगोत्री में तीन केदारनाथ आठ और बदरीनाथ में एक यात्री की मौत हो चुकी है।
उधर, शुक्रवार को केदारनाथ यात्रा पर भीलवाला राजस्तान से आए गोपाल (71) बाबा के दर्शन कर कंडी से लौट रहे थे। अचानक तबियत खराब होने से वे कंडी में अचेत हो गए। उन्हें स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं त्रिलोक सिंह कोहली (75) निवासी सुभाष नगर नई दिल्ली अपने परिजनों के साथ केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे, लेकिन फाटा में उनकी तबियत खराब हो गई। उन्हें निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, शनिवार को केदारनाथ में प्रेमलता (65) पत्नी इंद्रमणि शुक्ला निवासी मध्यप्रदेश की तबियत अचानक खराब हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया जा रहा है।