केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर चार श्रद्धालुओं की मौत
- कपाट खुलने के दिन से अब तक 25 यात्रियों की जा चुकी जान
गुप्तकाशी : केदारनाथ यात्रा के लिए देश के तमाम स्थानों से आये चार श्रद्धालुओं की मंगलवार को केदारनाथ पैदल मार्ग पर मौत हो गयी। जिला प्रशासन और पुलिस ने चारों यात्रियों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राम पुत्र मंगल उम्र 65 निवासी ग्राम हरचंदी बहादुरपुर तिलबई जिला अमेठी (यूपी) मंगलवार सुबह 8.30 बजे गौरीकुंड से केदारनाथ की ओर जा रहे थे कि गौरीकुंड से कुछ ही आगे सीढ़ी चढ़ते हुए उनकी तबियत बिगड़ गई और वे जमीन पर गिर पड़े। उनके साथ के यात्रियों द्वारा उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। वहीं दूसरी ओर द्रोपद बाई पत्नी नामदेव उम्र 63 निवासी ग्राम थानेपुर रस्ती अहमद नगर (महाराष्ट्र) की सोनप्रयाग के पास अचानक तबियत बिगड़ने पर उनके परिजनों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं लीला बाई पत्नी अम्बाराम उम्र 65 निवासी ग्राम बेरवा जिला इंदोर (मध्य प्रदेश) की रास्ते में हृदय गति रुकने से मौत हो गई। हालांकि उसे फाटा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत बताया। जबकि जंगलचट्टी में रुखमीना विट्ठल पत्नी विट्ठो कन्हों जी उम्र 62 निवासी भनखेडा थाना सेनगांव जिला हिमोली (महाराष्ट्र) की अचानक तबियत बिगड़ी और गौरीकुंड अस्पताल में उनकी मौत हो गई। चार शवों को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया गया है ।