हरिद्वार: पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंबरीश कुमार का रात निधन हो गया है। वह 72 वर्ष के थे, वह क्षेत्र में भाई जी के उपनाम से भी लोकप्रिय थे।
अंबरीश कुमार पिछले काफी समय से मधुमेह सहित स्वास्थ्य की विभिन्न जटिलताओं का सामना कर रहे थे। पिछले दो माह वह मैक्स में भी भर्ती रहे। आखिरकार उन्होंने देर रात अंतिम सांस ली। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उनके निधन से हरिद्वार में कांग्रेस सहित उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है। राजनीतिक जीवन में अंबरीश कुमार को अपना सम्मान हासिल करने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा। 1996 में वह पहली बार हरिद्वार से विधायक बने।