FEATURED
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बदरीनाथ धाम से देश के आखिरी गांव माणा होते हुए प्रसिद्ध वसुधारा वाटर फॉल का सफर किया।

बता दें कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बद्रीनाथ दौरे पर है तो जहां उन्होंने भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए तो देश के आखिरी गांव माणा होते हुए प्रसिद्ध वसुंधरा वाटरफॉल का सफर भी किया
उन्होंने इस सफर को आनंदमई बताया साथ ही तो देश देशवासियों के लिए एक खास संदेश दिया उन्होंने कहा जो भी ट्रेकिंग के शॉकिंग है।या नहीं है उन सभी कोई यहां आना चाहिए और इस वसुंधरा धरा वॉटर फॉल का आनंद लेना चाहिए
साथ ही उन्होंने कहा कि यहां आकर प्रकृति का आनंद लेना चाहिए आपको बता दें कि वसुंधरा वाटरफॉल बद्रीनाथ धाम से केवल 8 किलोमीटर दूर है तो थोड़ा बहुत इस में चढ़ाई भी है बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने इस सफर को आनंदमई बताया और कहा कि सच में यह स्वर्ग है और देवी देवताओं की भूमि है
