UTTARAKHAND

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत प्राचीन शहर जोशीमठ पहुंचे।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत प्राचीन शहर जोशीमठ में भूस्खलन और मकानों में दरार की स्थिति का जायजा लेने आज भारतवर्ष के प्रसिद्ध भू-वैज्ञानिक प्रो. हरीश चंद्र नैनवाल जी और डॉ. द्वारिका प्रसाद डोभाल जी के साथ पहुंचे।

पूर्व सीएम ने राहत शिविर में प्रभावित परिवारों से विपदा की इस खड़ी में धैर्य रखने का आग्रह किया, उनसे मुलाकात कर उन्होंने उनका दुख-दर्द बांटा।

उन्होंने कहा कि इस विपदा में पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस घोर विपदा में हम जोशीमठ की जनता-जनार्दन के साथ खड़े हैं।

पूर्व सीएम ने भगवान नृसिंह देव से संकट की इस घड़ी में जोशीमठ की रक्षा करने की भी प्रार्थना की।

Related Articles

Back to top button
Translate »