UTTARAKHAND

पूर्व सीएम रावत ने हरिद्वार की घटना पर जताई चिंता, कहा— बदमाशों में नहीं है पुलिस का खौफ

पूर्व सीएम रावत ने हरिद्वार की घटना पर जताई चिंता, कहा— बदमाशों में नहीं है पुलिस का खौफ

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में हुई लूट की घटना पर चिंता व्यक्त की और हरिद्वार एसएसपी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अपराधियों के बीच पुलिस का भय खत्म हो गया है, जिसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। रावत ने पिछले साल राष्ट्रपति के दौरे के दिन देहरादून में हुई लूट का भी जिक्र करते हुए अपराधियों के बढ़ते हौसले पर चिंता जताई।

प्रदेश में 4 साल तक मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते है। हरिद्वार में सर्राफा के यहां हुई 5 करोड़ की डकैती को लेकर उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है अपने बयान में उन्होंने कहा कि चोर लुटेरे और बदमाशों में जो खूब पुलिस का होना चाहिए था वह नहीं दिखाई दे रहा है।जबकि बदमाशों में इस बात का डर होना चाहिए था

कि यदि उन्होंने देवभूमि की तरफ रुक किया तो वह वापस नहीं आएंगे। हरिद्वार की घटना वास्तव में बेहद गंभीर है साथ ही पुलिस अपने मूल कार्य इतर दूसरे कार्यों में लगी हुई है। पुलिसिंग को ठीक करना होगा। 2 साल पहले जब देहरादून में महामहिम राष्ट्रपति आई थी तब भी दिन के 11:00 बजे इस तरह की वारदात हुई थी और अब हरिद्वार में भी जब कुछ किलोमीटर की दूरी पर उपराष्ट्रपति आए हुए हैं तो बदमाश दिन के 2:00 बजे वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं।

उन्होंने कहा कि यह है कहीं ना कहीं खामी है कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद निकल गए हैं हरिद्वार से बाहर निकालने के कम ही रास्ते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बात हुई है और घटना के खुलासे के लिए उन्होंने कहा है। एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा कुछ गिरोह को चिन्हित किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »