देवभूमि मीडिया ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज रायपुर से गुलरघाटी जाने वाली सड़क मार्ग का शिलान्यास किया। इस मौक़े पर पूर्व सीएम ने कहा कि सड़कें विकास का आईना होती हैं, विकास हमेशा से ही हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
इसी क्रम में आज रायपुर से गुल्लरघाटी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल मे डोईवाला विधानसभा में सड़कों का जाल बिछा है। क़रीब ३०० किलोमीटर नई सड़कें बनी हैं।