HARIDWARUTTARAKHANDUttarakhand

बड़ी ख़बर : शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को करना युवक को पड़ भारी, पुलिस ने युवक की दबंगई उतारी

बड़ी ख़बर : शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को करना युवक को पड़ भारी, पुलिस ने युवक की दबंगई उतारी

लक्सर: अवैध हथियारों के वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दबंगई दिखाने वालों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए हरिद्वार पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।

इसी क्रम में ग्राम खेडी खुर्द में शादी समारोह में एक व्यक्ति द्वारा तमंचा लहराने व तंमचे पर डिस्को कर आम जनता में भय व्याप्त कर दबंगई दिखाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त मनीष को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दबोचा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
मनीष पुत्र बिन्दर निवासी-ग्राम खेडी खुर्द लक्सर जिला हरिद्वार

बरामदगी
01 अवैध तमंचा व कारतूस

पुलिस टीम –
1- व0उ0नि0 अंकुर शर्मा
2- कानि0 मन्दीप नेगी
3- कानि0 प्रभाकर थपलियाल

Related Articles

Back to top button
Translate »