SPORTS

प्रकृति के प्रति जागरूकता के लिए हुई ऍम टी बी देहरादून 2018 सैक्लोथॉन

देहरादूनः जंगल बचाओ, पृथ्वी बचाओ का नारा लेकर देशभर के करीब 150 साइकिल धावकों ने थ्रिल जोन ट्रस्ट की तरफ से कराये गए ऍम टी बी देहरादून 2018 सैक्लोथॉन में भाग लिया. यह इवेंट दो दूरी वर्ग में बनता गया था, पहला 25 किलोमीटर्स और दूसरा 70 किलोमीटर्स का रहा। 

सैक्लोथॉन की शुरुवात मालदेवता फार्म्स में सुबह 5ः30  हुई. 70 किलोमीटर की दूरी में भाग लेने वाले धनौल्टी के फारेस्ट हाउस तक साइकिलिंग करके गए जबकि 25 किलोमीटर्स में भाग लेने वाले सूरजकुंड मंदिर होते हुए आई टी पार्क से वापस मालदेवता फार्म्स वापस आये। 

इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट श्री धीरेन्द्र पंवार, ओ एस डी (मुख्यमंत्री, उत्तराखंड) थे. कार्यक्रम में ब्रिड़कुल के जनरल मैनेजर अनूप कुमार एवं स्वरात्मिका ग्रुप के डायरेक्टर श्री अमित रावत भी मौजूद थे। 

25 किलोमीटर केटेगरी के प्रथम तीन विजेता आदित्य, मनीष कुमार एवं मनीषा गिरोति रहे जबकि 70 किलोमीटर में अंशुल तोमर, शौर्य तोमर एवं जयदेव सिंह असवाल ने पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए रूट पर विभिन्न स्थानों पे एम्बुलेंस एवं डॉक्टर की व्यवस्था थी। 

प्रतिभागियों का उत्साह देखने क बाद थ्रिल जोन ट्रस्ट के डायरेक्टर, श्री पी सी कुशवाहा ने कहा, ¢यह बहुत सराहनीय बात है की लोगो में प्रकृति के बारे में जागरूकता फैलाने का इतना जोश है. हम चाहते है और आशा करते है की हमारे ऐसे छोटे छोटे कार्यो के द्वारा लोगो को प्रकृति के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता मिलेगी और एक दिन फिर ऐसा होगा की लोग अपने मोटर वाहन छोड़ कर छोटी छोटी दूर के लिए साइकिल का प्रयोग करना शुरू कर देंगे। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »