Uttarakhand

लोकगायक नरेंद्र स‌िंह नेगी को पड़ा हार्ट अटैक, हालत गंभीर

देहरादून : उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत पर उन्हें देहरादून के सीएमआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार नेगी को हार्ट अटैक आया और उनकी स्थिति नाजुक बताई गई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। 

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी पिछले कुछ दिन से स्वयं को असहज महसूस कर रहे थे। सीने में दर्द की शिकायत पर बुधवार दोपहर उन्हें सीएमआइ अस्पताल भर्ती कराया गया। सूचना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व पूर्व सीएम हरीश रावत भी उनका हाल जानने सीएमआइ पहुंचे। नेगी उत्तराखंड में प्रसिद्ध लोक गायक हैं।बताया गया कि वह पौड़ी के बीरोंखाल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहां से उन्हें सीधे देहरादून लाया गया।

सीएमआइ के निदेशक डॉ. आरके जैन ने बताया कि नेगी की तबीयत नाजुक है और वह अभी वेंटिलेटर पर हैं। चिकित्सकों के अनुसार उनकी एन्जियोग्राफी की जा सकती है। नेगी की तबीयत बिगडऩे की सूचना पर अस्पताल में उनके प्रशंसकों का तांता लग गया। लोग उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।

बता दें कि नरेंद्र सिंह नेगी उत्तराखंड ही नहीं देश दुन‌िया में भी अपनी गायकी के ल‌िए मशहूर हैं। नेगी का जन्म 12 अगस्त 1949 को पौड़ी जिले के पौड़ी गांव (उत्तराखंड) में हुआ। उन्होंने अपने जीवन-वृती (कॅरियर) की शुरुआत पौड़ी से की थी और अब तक वे दुनिया भर के कई बडे बडे देशों मे गा चुके हैं। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »