CAPITAL
देखिये कैसे टूटा झंडे साहब जी के आरोहण के दौरान ध्वज दंड

13 श्रद्धालु हुए चोटिल
शाम पौने पांच बजे बारिश में दंड को उठाने वाली कैंची के फिसलने से हुआ हादसा
झंडे जी के ध्वज दंड को बदला जाता है हर तीन साल में
लाखों की संख्या में संगतों का जनसैलाब दरबार साहब में मौजूद
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
श्री गुरू राम राय का 374वां जन्मदिवस मनाया गया
श्री गुरू राम राय ने वर्ष 1676 में दून में डेरा डाला था। उनका जन्म 1646 में पंजाब के होशियारपुर जिले के कीरतपुरमें होली के पांचवें दिन हुआ था। इसलिए दरबार साहिब में हर साल होली के पांचवें दिन उनके जन्मदिवस पर झंडा मेला लगाया जाता है। गुरू राम राय ने ही लोक कल्याण के लिए विशाल ध्वज को यहां स्थापित किया था। इस बार उनका 374वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया।